उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: अलग-अलग एनकाउंटर में चार बदमाश समेत तीन पुलिसकर्मी घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में महज छह घंटों के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पांच शातिर बदमाश समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

तीन थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़.

By

Published : Jun 27, 2019, 1:06 PM IST

शामली: जिले में महज छह घंटों के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच तीन एनकाउंटर हुए. कैराना के बाद थाना आदर्श मंडी और झिंझाना में हुए अलग-अलग एनकाउंटरों में चार बदमाशों समेत तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़.

कैराना में मुठभेड़

  • कैराना में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
  • वहीं इस मुठभेड़ में बदमाश समेत एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया.
  • सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आदर्श मंडी में मुठभेड़

  • आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में गोहरनी मार्ग पर पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्धों का पीछा किया.
  • इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अंकित, सनी और आकाश घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी अर्जुन फरार हो गया.
  • वहीं पुलिस की ओर से सिपाही अभिषेक और बरनकार घायल हो गए.
  • गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरे बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

झिंझाना में मुठभेड़

  • झिंझाना थाना क्षेत्र के ऊन रोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
  • इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात रंगदार सद्दाम की घेराबंदी की, जिसके बाद उसने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी.
  • दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश समेत एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
  • सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details