शामली: कैराना कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे. घेराबंदी के बाद हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा.
मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
- कैराना कोतवाली में पुलिस कांधला तिराहे पर चेकिंग कर रही थी.
- इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की.
- बाइक पर सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले.
- पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए हैदरपुर गांव के जंगलों में घेराबंदी की.
- मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा भाग निकला.
- घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फाइनेंसर से की थी लूटपाट
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश साबिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 27 दिसंबर को जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में एक फाइनेंसर से 2 लाख 60 हजार रुपये की लूट की थी. पुलिस फरार बदमाश के बारे में भी घायल से पूछताछ में जुटी हुई है. घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत से कांग्रेस सरकार की लापरवाही उजागरः उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
कैराना थाना पुलिस कांधला तिराहे पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहे थे. घेराबंदी का प्रयास किए जाने पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. हैदरपुर के जंगलों में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हुई. एक बदमाश साबिर को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार दूसरे बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है.
-विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, शामली