उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shamli Crime News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला को लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार - थानाभवन थाना प्रभारी दिलीप शर्मा

शामली थाना भवन क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ( Shamli Harsh firing) के दौरान गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शामली
शामली

By

Published : Mar 10, 2023, 9:06 PM IST

शामली: थानाभवन क्षेत्र में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव बनेड़ाउद्दा निवासी बालेश के पुत्र की शादी का समारोह रात में चल रहा था. इसी बीच कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस हर्ष फायरिंग के दौरान गांव निवासी महिला महक के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गोली लगने के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला महक को इलाज के लिए शामली राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में घायल महिला के पति मोहित ने सहारनपुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नंदी फिरोजपुर निवासी जनक, अमरीश और रजनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थानाभवन थाना प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी एक युवक जनक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. वहीं, पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं- AZAMGARH NEWS: प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details