शामली: थानाभवन क्षेत्र में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव बनेड़ाउद्दा निवासी बालेश के पुत्र की शादी का समारोह रात में चल रहा था. इसी बीच कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस हर्ष फायरिंग के दौरान गांव निवासी महिला महक के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गोली लगने के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला महक को इलाज के लिए शामली राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में घायल महिला के पति मोहित ने सहारनपुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नंदी फिरोजपुर निवासी जनक, अमरीश और रजनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.