उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी - शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के डीआरएम ने शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन की खामियों की पड़ताल करते हुए रेलवे अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के अस्पताल का भी निरीक्षण किया. यहां आईडी ब्लॉक होने के चलते मरीजों को दवाइयां वितरित नहीं होने की शिकायत मिली.

etv bharat
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम.

By

Published : Jan 8, 2020, 9:38 PM IST

शामली: डीआरएम एससी जैन ने शामली रेलवे स्टेशन पर खामियों की पड़ताल की. रेलवे के अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्हें आईडी ब्लाक होने के चलते मरीजों को दवाइयां वितरित नहीं होने की शिकायत मिली. जिससे नाराज होकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. सफाई व्यवस्था और स्टेशन पर मौजूद इंतजामों की भी समीक्षा की.

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम.

जानें क्या है पूरा मामला

  • उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के डीआरएम ने शामली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
  • स्टेशन की खामियों की पड़ताल करते हुए अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
  • स्टेशन पर सिर्फ एक टिकट वैंडिंग मशीन मिली, अन्य तीन मशीनें गायब मिलीं.
  • रेलवे स्टेशन पर बना एटीएम भी बंद मिला, जिसे खोलने के लिए निर्देश दिए.
  • सफाई का ठेका नहीं होने के चलते वहां पर सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं मिली.

सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है. बहुत जल्द ही काम में प्रोग्रेस दिखाई देगी. सेफ्टी, यात्री सुविधाएं, सफाई अभियान, रेलवे स्टाफ की परेशानियों को दूर करने के लिए निरीक्षण किया गया है.
-एमसी जैन, डीआरएम, उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details