शामली: जिले के एक गांव में दवाई लेने के लिए आई एक नाबालिग लड़की के साथ झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथी द्वारा गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि झोलाछाप अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि झोलाछाप द्वारा फर्जी डिग्री पर क्लीनिक चलाकर मरीजों को देखा जा रहा था.
गैंगरेप की वारदात शामली जिले के गढ़ीपुख्ता इलाके के गांव की है. यहां पर एक 16 साल की लड़की गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर तनशीफ(Dr. Tansheef) की दुकान पर गई थी. आरोप है कि यहां पर डॉक्टर और उसके एक साथी ने लड़की के साथ गैंगरेप किया.