शामली : प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए 'मिशन शक्ति' चला रही है. लेकिन इसके बावजूद भी महिला अपराधों से जुड़ी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर दवाई लेने के लिए क्लीनिक पर पहुंची एक नाबालिग बच्ची के साथ कथित डॉक्टर ने अश्लील हरकतें की. बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की यह वारदात जनपद के झिंझाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक यहां के एक गांव में रहने वाली नाबालिग बच्ची गांव के ही एक कथित डॉक्टर के क्लीनिक पर दवाई लेने के लिए गई थी. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाने की बात कहकर अपने पास बुला लिया. उसके बाद डॉक्टर ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की, जिसके विरोध में बच्ची ने शोर मचा दिया. कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन इसी बीच मौका देखकर आरोपी डॉक्टर फरार हो गया.
आरोपी डॉक्टर पर केस दर्ज