शामली : जिले में पहले चरण के दौरान 10 फरवरी को मतदान हुआ था. मतदान के बाद शामली जिले की थानाभवन और कैराना विधानसभा पर बीजेपी द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए पुनर्मतदान कराने की मांग की थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांग को खारिज कर दिया है और कहा कि दोबारा से मतदान की कोई गुंजाइश और आवश्यकता नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
शामली जिले की थानाभवन विधानसभा सीट से सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा चुनाव लड़ रहे थे. पहले चरण में 10 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद मंत्री सुरेश राणा के चुनाव अभिकर्ता रामपाल सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर थानाभवन को प्रार्थना पत्र भेजकर राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के दबंग व्यक्तियों पर विधानसभा के 40 मतदान केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था.
यह भी आरोप था कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को डरा-धमकाकर मतदान नहीं करने दिया गया. रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा इस संबंध में सीओ थानाभवन समेत विधानसभा के समस्त जोन मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी थी. इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने भी कैराना और थानाभवन विधानसभा में बूथकैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए डीएम शामली जसजीत कौर से दोनों विधानसभाओं पर रिपोल कराने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःगन्ना मंत्री सुरेश राणा ने डाला वोट, कहाः अब दंगाईयों को नहीं खिलाई जाती बिरयानी
गन्ना मंत्री और थानाभवन विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश राणा के चुनाव अभिकर्ता की ओर से 40 मतदान स्थलों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. इन मतदान स्थलों पर बढ़े मत प्रतिशत के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान के दौरान चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारियों को की गई शिकायतों को भी आधार बनाया गया है, जिसके स्क्रीन शॉट भी शिकायती पत्र के साथ भेजे गए हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कैराना और थानाभवन विधानसभा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कुछ बूथों पर रिपोल कराने की मांग की है. हालांकि मतदान के दौरान जिले में कहीं बार भी कोई बड़ा बखेड़ा देखने में नहीं आया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शामली ने बताया कि थानाभवन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा द्वारा आरओ थानाभवन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था. प्रार्थना पत्र में 10 फरवरी को संपन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 40 बूथों पर दोबारा मतदान कराने की मांग की गई थी. इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर द्वारा भी कैराना और थानाभवन सीटों पर रिपोल की मांग के संबंध में प्रार्थना पत्र मिला था.
डीएम ने बताया कि शामली जिले में मतदान बिल्कुल शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नियमानुसार संपन्न हुआ है. चुनाव प्रेक्षक ने भी पूरी मतदान प्रक्रिया को सही पाया है. डीएम ने रिपोल की मांग को खारिज करते हुए कहा कि जिले में अब दोबारा से मतदान की कोई गुंजाइश और आवश्यकता नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप