उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: अवैध खनन पर जिला प्रशासन शिकंजा, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत कई गाड़ियां जब्त - शामली में अवैध खनन

जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. टीम ने खनन प्वाइंट से 18 ट्रॉली, सात ट्रैक्टर, कार और दो बाइकों को जब्त कर लिया है. खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज जाएगा.

शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए की छापेमारी

By

Published : Jul 11, 2019, 8:22 AM IST

शामली:जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कैराना के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की.एसडीएम कैराना ने अवैध खनन की शिकायतों के चलते के साथ कैराना इलाके में पड़ने वाले यमुना खादर के खुरगान प्वाइंट पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर लिया है.

शामली जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए की छापेमारी
किसानों ने किया अवैध खनन का विरोध
  • कई दिनों से स्थानीय किसान अवैध खनन का विरोध कर रहे थे.
  • किसानों द्वारा अवैध खनन की शिकायत कमिश्नर से भी की गई थी.
  • जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की.
  • छापेमारी की सूचना पाकर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस ने मौके पर 18 ट्राली, सात ट्रैक्टर, कार और दो बाइकों को जब्त कर लिया है.


अवैध खनन को लेकर सीबीआई द्वारा प्रदेश के कई जनपदों में छापेमारी की जा रही है. शामली जिला भी अवैध खनन के चलते सीबीआई के रडार पर है. एक साल पहले सीबीआई की टीम ने जिले में डेरा डाला था, जिसके बाद यहां होने वाले अवैध खनन के बारे में साक्ष्य एकत्र किए थे. सीबीआई द्वारा इस काले कारोबार में संलिप्त खनन माफियाओं और जिम्मेदार सरकारी अमले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था.
डॉ. अमित पाल शर्मा, एसडीएम, कैराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details