शामली: जिले में कोचिंग सेंटर पर कहासुनी के बाद लड़कियों की दो गुट आपस में भिड़ गईं. एक गुट की छात्राओं ने बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन मर्दानियों के तेवर पुलिस के सामने भी ढ़ीले नहीं हुए. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाने ले आई.
शामली में छात्राएं बनी मर्दानी. क्या पूरा मामला
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्श गंज इलाके का है, जहां पर कोचिंग सेंटर पर सीट पर बैठने को लेकर छात्राओं के दो गुटों में विवाद हो गया.
- विवाद को कोचिंग सेंटर संचालकों ने शांत करा दिया था, लेकिन करीब तीन दिन बाद एक गुट की लड़कियां बदले की भावना के तहत बेसबॉल का बल्ला लेकर कोचिंग सेंटर पहुंच गई.
- ये छात्राएं कोचिंग सेंटर में घुसकर बवाल खड़ा कर दिया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
पुलिस के सामने भी डटी रही मर्दानी
- बेसबॉल के बल्ले से हमले की सूचना पर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई थी.
- पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी हमलावर छात्राओं के तेवर ढीले नहीं हुए, वे आसपास वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकाती नजर आईं.
- सूचना पर महिला पुलिस की टीम कोचिंग सेंटर पहुंची. टीम दोनों पक्षों की छात्राओं को महिला थाने ले गई.
- छात्राओं के परिजन भी महिला थाने पहुंचे.
बच्चियां कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं, जिनमें सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण दोनों ही पक्षों के माता-पिता को यहां पर बुलाया गया. आपस में बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से समझौता कर लिया, जिन लड़कियों ने विवाद किया था, उन्होंने लिखित में माफी मांग ली है.
-नीरज चौधरी, प्रभारी, महिला थाना, शामली