उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: शामली की डेमोग्राफिक रिपोर्ट पर एक नजर - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. प्रत्याशी भी पूरा जोर लगाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव 2021
पंचायत चुनाव 2021

By

Published : Apr 11, 2021, 10:51 PM IST

शामली:जिलेमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति गर्म हो रही है. संभावित प्रत्याशियों ने जनता के सामने वायदे और दावों की झड़ियां लगानी शुरू कर दी है. पंचायतों में चुनाव की दावेदारी ठोकने वाले प्रत्याशी पिछले कई महीनों से भाग दौड़ में जुटे हुए हैं. जिले में 230 ग्राम प्रधान, 3126 ग्राम पंचायत सदस्य, 464 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 19 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के सात लाख 47 हजार 785 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनाएंगे.

पंचायत चुनाव 2021
इस बार बढ़ गए 33 हजार से अधिक वोटर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न सियासी दल भी अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं. इस बार 2015 के मुकाबले जिले में 33 हजार से अधिक वोटर बढ़ चुके हैं. यें नये वोटर भी चुनाव में नये सियासी समीकरण पैदा करेंगे. विभागीय जानकारी के मुताबिक साल 2015 में जिले की ग्राम पंचायतों में सात लाख 14 हजार 222 मतदाता थे. इसमें थानाभवन ब्लॉक में एक लाख 62 हजार 85 मतदाता, कैराना में एक लाख 32 हजार 651, शामली में एक लाख 16 हजार 95, ऊन में एक लाख 72 हजार 366 व कांधला में एक लाख 31 हजार पांच मतदाता थे. इसके बाद 27 दिसंबर 2020 तक प्रकाशन के दौरान जिले में सात लाख 38 हजार 712 मतदाता बढ़ गए थे. फिलहाल 22 जनवरी 2021 तक विकास खंडों में अंतिम प्रकाशन के दौरान जिले की पंचायतों में सात लाख 47 हजार, 785 मतदाता हो चुके हैं.

519 मतदान केंद्र व 1336 मतदान स्थल

अधिकारियों के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शामली जिले में 519 मतदान केंद्रों और 1336 मतदान स्थलों पर चुनाव होगा. 22 जनवरी 2021 तक विकास खंडों में अंतिम प्रकाशन के दौरान जिले की पंचायतों में सात लाख 47 हजार, 785 मतदाता हो चुके हैं, वहीं जिले में लगातार वोट बनाने का कार्य अभी भी चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक नए मतदाताओं की वोट बन सकेगी.


विकासखण्ड और ग्राम पंचायतवार मतदाताओं की संख्या

विकास खंड ग्राम पंचायतों की संख्या कुल मतदाता
थानाभवन 50 173442
कैराना 42 139720
शामली 34 121217
ऊन 71 178057
कांधला 33 135349


अनुसूचित जाति महिला में आई जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट

जिले में 230 ग्राम प्रधान, 3126 ग्राम पंचायत सदस्य, 464 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 19 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर चुनाव होना है. प्रदेश शासन ने शामली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला में कर दिया है. इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, प्रधानों व ब्लॉक प्रमुख सीटों पर भी अंतिम आरक्षण की सूची जारी हो चुकी है. इनपर आपत्ति और सुनवाई के बाद अंतिम सूची जारी होगी. शामली जिले में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details