शामली:जिले के बल्हैडा और पठेड़ गांव के लोगों ने एसडीएम कैराना से शिकायत करते हुए बल्हेडा गांव के पास यमुना नदी में खनन की अनुमति नहीं देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि खनन के चलते उनके गांवों में बाढ़ आ सकती है.
दरअसल, जिले की कैराना तहसील क्षेत्र के गांव बल्हेडा में कई बार बालू खनन पट्टे आवंटित किए जा चुके हैं. आरोप है कि इन खनन पट्टे पर बड़ी-बड़ी मशीनों से यमुना नदी से रेत निकाला जाता है. इसके चलते मौके पर काफी गहराई हो गई है. बल्हैडा और पठेड़ गांव दर्जनों लोग बुधवार को कैराना तहसील पहुंचकर एसडीएम से शिकायत की. ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा कि कि बल्हेडा में खनन पट्टा चलने से दोनों गांवों की ओर काफी गहराई हो गई है.
ऐसे में यदि यमुना नदी में जलवृद्धि होगी तो बांध टूटने का खतरा बढ़ जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि यदि आने वाले समय में मौके पर खनन का पट्टा आवंटित हुआ तो यमुना में पानी आने पर गहराई अधिक होने के चलते बांध टूट जाएगा और यमुना नदी का पानी दोनों गांवों में घुस जाएगा. ऐसे में ग्रामीणों को बरसात के मौसम में बाढ़ के रूप में भारी हानि उठानी पड़ सकती है.