शामली: कैराना के खेत में मिले दो लड़कियों के शवों की पुलिस पांच दिन बाद भी शिनाख्त नहीं कर पाई है. लड़कियों की शिनाख्त नहीं होने के चलते अधिकारियों के आदेश पर दोनों शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
जानिए पूरा मामला
- 20 मई को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर के जंगल से दो लड़कियों की लाशें बरामद हुई थी.
- दोनों लड़कियों के शव रस्सियों से बंधे हुए थे, जिनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी थे.
- एसपी विनीत जायसवाल ने चार टीमों को वारदात के खुलासे में लगाया था, लेकिन सुराग तो दूर पुलिस शवों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई.
- पुलिस के मुताबिक समयावधि पूरी होने के बाद दोनों शवों को मोचर्री से निकालकर कब्रिस्तान में दफन करा दिया गया है.