उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पांच दिन बाद भी लड़कियों की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने दफनाए शव - shamli police news 2020

शामली जिले में मिले दो लड़कियों के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके कारण समयावधि पूरी होने पर दोनों लाशों को अधिकारियों के आदेश पर कब्रिस्तान में दफन करा दिया गया.

ETV BHARAT
पांच दिन बाद भी दोनों लड़कियों की नहीं हुई शिनाख्त

By

Published : May 25, 2020, 9:04 PM IST

शामली: कैराना के खेत में मिले दो लड़कियों के शवों की पुलिस पांच दिन बाद भी शिनाख्त नहीं कर पाई है. लड़कियों की शिनाख्त नहीं होने के चलते अधिकारियों के आदेश पर दोनों शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

जानिए पूरा मामला

  • 20 मई को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर के जंगल से दो लड़कियों की लाशें बरामद हुई थी.
  • दोनों लड़कियों के शव रस्सियों से बंधे हुए थे, जिनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी थे.
  • एसपी विनीत जायसवाल ने चार टीमों को वारदात के खुलासे में लगाया था, लेकिन सुराग तो दूर पुलिस शवों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई.
  • पुलिस के मुताबिक समयावधि पूरी होने के बाद दोनों शवों को मोचर्री से निकालकर कब्रिस्तान में दफन करा दिया गया है.

पुलिस टीमें वारदात की पड़ताल में लगी हुई हैं. लड़कियों के फोटो के आधार पर शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, लेकिन अभी कोई अपेक्षित सफलता हाथ नहीं लग पाई है. शीघ्र ही सुरागों का पीछा करते हुए केस को वर्कआउट कर लिया जाएगा.
-प्रदीप सिंह, सीओ कैराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details