उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता दो बच्चों के शव गड्ढे में मिले, परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा

शामली में परिजनों ने दो बच्चों के लापता होने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, एक दिन बाद दोनों बच्चों के शव पानी से भरे एक गड्ढे में मिले हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 6:12 PM IST

एसपी शामली अभिषेक ने दी जानकारी

शामली:जिले में खेलते समय अचानक लापता हुए दो नाबालिग बच्चों के अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों के शव गांव के ही एक ईंट भट्टे के पास पानी से भरे गड्ढे में पड़े हुए मिले हैं. दोनों बच्चों की हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 2 बच्चों के अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद बुधवार को

थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव हींड निवासी मोहम्मद आजीब ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका 6 साल का बेटा खालिक और पड़ौसी रोहताश सिंह का 7 साल का बेटा विशु 28 अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के ही एक स्कूल के पास खेल रहे थे, जो वापस नहीं लौटे. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने दोनों बच्चों के अपहरण के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की कई टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े-Barabanki News : महिला समेत दो बच्चों के शव देखते ही घऱ और गांव में छाया मातम

इसी बीच बुधवार को दोनों बच्चों के शव घर से करीब 800 मीटर दूर पानी से भरे एक गड्ढे में मिले. गड्ढा ईंट भट्ठे के पास जेसीबी मशीन से खोदा गया था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक पानी से भरा गड्ढा ईंट भट्टे के पास मौजूद था. जिसे ईंट निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खोदा गया था. सूचना पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है. उधर, दोनों बच्चों के परिजनों ने गांव में किसी से भी रंजिश होने से इंकार किया है. मृतक खालिक के दादा सलामत ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही है, लेकिन पुलिस को पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने की जरूरत है.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होने की संभावना है. स्थानीय पुलिस को आवश्यक जांच पड़ताल कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े-बांदा की केन नदी में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत, एक की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details