शामली: दरभंगा ब्लास्ट (Darbhanga Blast) के बाद खुफिया एजेंसियों की निगाहों में चढ़े शामली जिले में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) और यूपी एटीएस की टीमों ने संयुक्त छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध युवक को उठाया है. सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला आतंक की किसी बड़ी साजिश से भी जुड़ा हुआ हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने एक विशेष इनपुट के आधार पर शनिवार को शामली जिले में छापेमारी करते हुए कांधला कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान निवासी इजहार उर्फ सोनू को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवक को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की टीमें शहर कोतवाली शामली पहुंचीं. यहां पर युवक से पूछताछ के बाद उसका सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद टीम युवक को अपने साथ ले गई. इस मामले में जिला स्तर के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है. इसके चलते विशेष टीमें युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं हैं.
जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने शामली से एक संदिग्ध युवक को उठाया - यूपी एटीएस
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की स्पेशल यूनिट और यूपी एटीएस (UP ATS) ने शामली (Shamli) जिले में छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध युवक को उठाया है. पुलिस टीमें युवक की डॉक्टरी कराने के बाद उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई हैं.
पढ़ें:जज के फर्जी हस्ताक्षर कर दो कैदियों को लिपिक ने कराया रिहा
युवक को विशेष पुलिस टीमों द्वारा हिरासत में लेने की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई है. इजहार के भाई नूर मोहम्मद का कहना है कि हम कश्मीर में फलों का व्यापार करते हैं. पुलवामा का रहने वाला जहांगीर नाम का व्यक्ति भी हमारे साथ काम करता है. जहांगीर छोटे भाई से फोन पर बात करता रहता था, जिसकी वजह से शायद उससे जुड़े किसी मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस ने इजहार को हिरासत में लिया है. नूर मोहम्मद ने बताया कि हम सभी भाई अनपढ़ हैं. हिरासत में लिया गया मेरा भाई पूरी तरह निर्दोष हैं. इसके लिए पूरा परिवार जांच के लिए भी तैयार है.