शामली: हाथरस कांड को लेकर यूपी में जातीय हिंसा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस का पहरा बढ़ गया है. शामली जिले में भी इसे लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है. जिले में सोशल मीडिया साइटों पर साइबर सेल नजर रखे हुए है.
सुरक्षा एजेंसियों ने किया जातीय हिंसा भड़काने का पर्दाफाश
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी में हाथरस कांड को लेकर जातीय हिंसा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश किया है. जातीय हिंसा भड़काने के लिए इंटरनेट पर एक वेबसाइट के जरिए दुष्प्रचार भी सामने आया है. यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी बताई जा रही है, जिसकी फंडिंग विदेशों से होने की जानकारी भी मिल रही है. इतना ही नहीं हाथरस कांड के जरिए देश में हिंसा भड़काने के पीछे कुछ समाज विरोधी तबकों के चेहरे से भी नकाब उठा है. खुलासा होने पर अब प्रदेश में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर होने वाले दुष्प्रचार की सक्रियता से छानबीन शुरू कर दी गई है.