शामली:यूपी के शामली में ओवरफ्लो के चलते मामौर झील टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई. फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
- कैराना के मामौर में स्थित पानी की एक झील है. जहां यह झील ओवर फ्लो होने के चलते टूट जाती है.
- इससे किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल हर साल जलमग्न हो जाती है.
- पानी का स्तर ज्यादा होने से खेतों पर नलकूप और कृषि यंत्र भी पानी में डूब गए हैं.
हर साल झील टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है. झील में आबादी का पानी जमा होना प्रदूषण के लिहाज से भी बेहद गंभीर है.