शामली: कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर पुलिस और बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मध्य रात के आसपास बाइक सवार दो बदमाशों ने आर्किड रेस्टोरेंट के पास एक युवक से 5,020 रुपये और मोबाइल लूट लिया. इसकी सूचना युवक ने राहगीरों की मदद से पुलिस को दी. पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र पर नाकाबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को घेर लिया.
शामली: पुलिस से टकराया बावरिया गिरोह, मुठभेड़ में बदमाश और दारोगा घायल - criminals injured in police encounter
उत्तर प्रदेश के शामली में बावरिया गिरोह की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश और दारोगा गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![शामली: पुलिस से टकराया बावरिया गिरोह, मुठभेड़ में बदमाश और दारोगा घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4158469-thumbnail-3x2-image-2.jpg)
पुलिस से टकराया बावरिया गिरोह
पुलिस से टकराया बावरिया गिरोह
पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने किया फायर-
- पुलिस की घेराबंदी देखते ही बदमाशों ने बाइक को छोड़ पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया.
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह घायल हो गए.
- कोटा राजस्थान निवासी बदमाश सन्नी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह भी घायल हो गया.
- मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
- मुठभेड़ में घायल दारोगा और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाशों के मूवमेंट की सूचना पर कोतवाली शामली पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी की. बदमाशों ने कुछ देर भागने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसी बीच बदमाशों की एक गोली दारोगा योंगेंद्र को लग गई. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया. बदमाश को भी गोली लगी, उसका एक साथी फरार हो गया.
-अजय कुमार, एसपी