उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: परिजनों ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका, अगले दिन हुई गिरफ्तारी - शामली समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है. वहीं बदमाश की गिरफ्तारी से एक दिन पहले परिजनों ने एनकाउंटर की आशंका जताई थी.

20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jul 14, 2019, 9:35 AM IST

शामली: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने 20 हजार के इनामी अपराधी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक बदमाश के परिजनों ने एक दिन पूर्व सीएम को पत्र भेजकर एनकाउंटर की आशंका जताई थी.

20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • सदर कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को औद्योगिक पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
  • जबकि उसका साथी शकील उर्फ छोटा फरार हो गया.
  • पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार इनामी अपराधी पर 17 आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं.
  • जिसके चलते बदमाश पर 20 हजार रुपये का इनाम था.

परिजनों ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका

  • एक दिन पूर्व गिरफ्तार बदमाश के परिजनों ने सीएम को पत्र भेजा था.
  • आरोप था कि जाबिर कोर्ट में तारीख पर गया था. जहां से पूछताछ के बहाने पुलिस ने उसे उठा लिया.
  • परिजनों ने सीएम को पत्र भेजकर पुलिस द्वारा जाबिर का एनकाउंटर करने की आशंका भी जताई थी.
  • परिजनों का कहना है कि रंजिश के चलते जाबिर को कई झूठे मुकदमों में फंसाया गया है.
  • पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी जाबिर लूट और चोरी की वारदातों में सक्रिय था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details