शामली:पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी बदमाश शेर खान को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान ये बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार मामला कैराना थाना क्षेत्र का है, पुलिस बुधवार देर रात को जगनपुरा रोड पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. इसके बाद बाइक सवार ने पुलिस पर फायर करके भागने की कोशिश की. पुलिस ने बदमाश पर जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.
इस बदमाश ने हाल ही में एक एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की थी. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखे और चोरी की बाइक बरामद हुई है. यह अभियुक्त पूर्व में भी लूट व आर्म्स एक्ट के मुकदमें में जेल जा चुका है.
शामली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी एक शातिर बदमाश है. इसने इस साल 26 जुलाई की रात को कैराना में HDFC बैंक की दीवार में नकब लगाई थी. जिसमें ATM मशीन को उखाड़कर कैश चोरी करने की कोशिश की गई थी.
इस घटना में बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए थे. इस वारदात में पुलिस ने दो बदमाशों शोएब और तहरीम को गिरफ्तार किया था. उस वक्त गिरोह का सरगना शेरखान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. घटना के बाद से पुलिस लगातार इस अपराधी को तलाश कर रही थी.