उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्यार में खूब लिया उधार, बड़ा कर्जगीर बनते ही होने वाली दुल्हन ने तोड़ी शादी तो खुद को लगाई आग - शामली में शादी से इनकार

शामली में एक तलाकशुदा महिला ने कर्ज की वजह से एक युवक से शादी करने से मना कर दिया गया. इस बात से नाराज युवक ने महिला थाने के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस ने आग बुझाकर युवक को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 11:19 AM IST

एसपी ने बताया.

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना भवन क्षेत्र में एक युवक ने शादी का रिश्ता टूटने पर आत्मदाह करने की कोशिश की. सरेआम महिला थाने के सामने युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की सूचना से हड़कंप मच गया. थाने के गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद युवक को इलाज के लिए शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पूरा मामला शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर का है. यहां गांव निवासी विनय (27) की एक तलाशशुदा महिला से रिश्ते की बात चल रही थी. महिला शामली में एक कपड़ा शोरूम में काम करती है. कपड़े की दुकान महिला थाने के सामने ही है. जानकारी के अनुसार महिला ने विनय को सोमवार की शाम मिलने के लिए बुलाया था. यहां महिला ने युवक पर कर्जा होने की बात कहते हुए शादी करने से साफ इंकार कर रिश्ता तोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार इस बात से नाराज युवक की महिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते युवक महिला थाने के सामने ही आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा. साथ ही युवक महिला थाने के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. हालांकि थाने गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिसकर्मियों के अनुसार युवक 60 प्रतिशत से अधिक जल चुका था.

इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक ने बताया कि एक युवक द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास की जानकारी मिली है. युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने शादी का रिश्ता टूटने पर आत्मदाह करने का प्रयास किया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- दिल्ली की तरह आगरा पर भी मंडराया प्रदूषण का खतरा, एक्यूआई 300 पर पहुंचा, कई पाबंदियां लागू

यह भी पढे़ं- विद्यालय में शराब की बोतल के लिए लड़ पड़े प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक, दोनों निलंबित

Last Updated : Nov 7, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details