शामली: यूपी में पालतू कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की वारदातें लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही एक मामला शामली में भी सामने आया है, जहां पर पिटबुल नस्ल के 2 पालतू कुत्तों ने 3 तीन लोगों पर हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया. जब घायलों ने विरोध किया तो कुत्तों के मालिक पिता-पुत्र द्वारा उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.
गांव रसूलपुर में सताब सिंह ने पाल रखे हैं दो पिटबुल कुत्ते
जिले के गांव रसूलपुर निवासी किसान सताब सिंह ने अपने घर पर पिटबुल नस्ल के 2 कुत्ते पाल रखे हैं. गांव के विकास कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह खेतों पर जा रहा था तो दोनो कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया. कुत्तों के हमले में वह लहूलुहान हो गया. इतना ही नहीं दोनों कुत्तों ने गांव के ही नाथी सिंह और सुभाष कुमार पर भी हमला बोलते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों घायलों को अस्पताल जाकर उपचार कराना पड़ा. पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने गांव के लोगों के साथ सिताब सिंह के घर जाकर घटना का विरोध किया और दोनों कुत्तों को बांधकर रखने की बात कही. इस पर सिताब सिंह के बेटे हाकम सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अभद्रता की. इसके बाद पीड़ितों ने कांधला थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की.