शामली :जिले के यूपी-हरियाणा बार्डर पर यमुना नदी में सीआरपीएफ जवान का शव मिला. जवान एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. वह एक सप्ताह से लापता चल रहा था. परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस जवान की तलाश कर रही थी. शव के साथ एक बैग था. उसमें पत्थर भरे हुए थे. आशंका है कि शव को डुबाए रखने के लिए ऐसा किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक ने पुलिस को दी जानकारी :अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना ब्रिज के पास युवक ने नदी में शव उतराने की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र यूपी-हरियाणा बार्डर पर पड़ता है. फौरन गोताखोरों को बुलाकर शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस अफसरों के अनुसार मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आईकार्ड से हुई. शव सीआरपीएफ के जवान सिद्धार्थ चौधरी (30) का था. वह कस्बा बनत का रहने वाला था.