उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले प्रेमी जोड़े, प्रेमिका की मौत - दिल्ली-सहारनपुर हाईवे

शामली में हाईवे किनारे एक प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में मिले. इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले प्रेमी जोड़े
सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले प्रेमी जोड़े

By

Published : Jun 20, 2021, 1:21 PM IST

शामली: बीते शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक प्रेमी युगल बेहोशी की हालत मिले. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां युवती की मौत हो गई. जबकि, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला शामली कोतवाली क्षेत्र का है. लोगों के मुताबिक दोनों ने जहर का सेवन किया था.

जानकारी के मुताबिक युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे. परिजनों ने मिलने-जुलने पर पाबंदियां भी लगाई हुई थी. इस बीच शनिवार को प्रेमी युगल जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के दिल्ली-सहानपुर हाईवे के किनारे स्थित ब्लड बैंक के पास बेहोशी की हालत में मिले. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि 18 जून की शाम लगभग साढ़े चार बजे लड़की घर से लापता हो गई थी. लड़की की मां ने बताया कि वह बेटी की तलाश में युवक के घर पहुंची, लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नही मिला.

वहीं पुलिस के मुताबिक जहां से युवक-युवती बेहोशी की हालत में मिले हैं, वहां से सल्फास की खाली शीशी भी बरामद हुई है. युवती की मां ने प्रेमी उसके भाई और पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष आदर्श मंडी सुनील नेगी ने बताया कि युवक को भी गंभीर हालत में हायर सैंटर ले जाया गया है. पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े:शामली पुलिस का कारनामा, परिजनों को ढूंढे बिना किया लावारिस में अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details