शामली: बीते शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक प्रेमी युगल बेहोशी की हालत मिले. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां युवती की मौत हो गई. जबकि, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला शामली कोतवाली क्षेत्र का है. लोगों के मुताबिक दोनों ने जहर का सेवन किया था.
जानकारी के मुताबिक युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे. परिजनों ने मिलने-जुलने पर पाबंदियां भी लगाई हुई थी. इस बीच शनिवार को प्रेमी युगल जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के दिल्ली-सहानपुर हाईवे के किनारे स्थित ब्लड बैंक के पास बेहोशी की हालत में मिले. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.