उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: नवोदय विद्यालय में तैनात महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - कोविड-19

यूपी के शामली जिले में नवोदय विद्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

etv bharat
शामली नवोदय विद्यालय में तैनात महिला कर्मचारी को हुआ कोरोना

By

Published : Jun 15, 2020, 7:52 AM IST

शामली: जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की एक महिला कर्मचारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालय परिसर को सैनीटाइज किया जा रहा है.

आपको बता दें कि, संक्रमित महिला शामली जनपद में ऊंचागांव स्थित नवोदय विद्यालय में तैनात थी. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते 11 जून को रैंडम सैंपलिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने महिला कर्मचारी का सैंपल लिया था.

इसे पढ़ेःCM योगी ने 11 जिलों में भेजे नोडल अफसर, 6 दिन में देंगे कोरोना की रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला
शामली जिला प्रशासन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है. बीते 11 जून को कई जगहों से रैंडम सैंपल लिए गए थे. जिसमें नवोदय विद्यालय की एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही महिला से संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. जिले में इस समय कोरोना के 9 एक्टिव केस हैं.

जिला प्रशासन की बड़ी मुश्किलें
शामली जिले में नवोदय विद्यालय की एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट कारोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वाथ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जिले में लगातार कोराना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details