उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में कोरोना मरीजों को पीना पड़ा बाथरूम का पानी, वीडियो वायरल

यूपी के शामली में कोरोना संक्रमण के बेलगाम होने के बाद स्वास्थ्य महकमें की व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं. आलम यह है कि कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाथरूम से पानी लेकर पीना पड़ रहा है. अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर परेशान कोरोना मरीजों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

कोरोना मरीजों को पीना पड़ा बाथरूम का पानी
कोरोना मरीजों को पीना पड़ा बाथरूम का पानी

By

Published : Apr 20, 2021, 9:59 PM IST

शामली: जिले में कोरोना संक्रमण के बेलगाम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं. यहां पर कोविड लेवल-2 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज बाथरुम से पानी लेकर पीने के लिए मजबूर हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुट गए हैं.

कोरोना मरीजों को पीना पड़ा बाथरूम का पानी

जानें पूरा मामला
मंगलवार को शामली जिला मुख्यालय पर स्थित कोविड-19 अस्पताल (लेवल-2) से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कोविड अस्पताल के वीडियो में यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज बदइंतजामी का हवाला दे रहे हैं. वीडियो में मरीज अस्पताल में पेयजल व्यवस्था ठप्प होने पर बाथरूम की लाइन से पानी लेकर पीने का दावा कर रहे हैं. मरीजों का आरोप है कि पूरे अस्पताल की पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, जिसके बावजूद भी यहां पर सुनने वाला कोई नहीं है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

क्यों पीना पड़ा बाथरूम का पानी
वायरल हो रहे वीडियो में कोरोना मरीज दावा कर रहे हैं कि उन्हें पिछले दो दिनों से मजबूरन बाथरूम से पानी लेकर पीना पड़ रहा है. कई मरीजों ने वीडियो में आरोप भी लगाया कि उन्होंने समस्या के बारे में अस्पताल के डाक्टरों को बताया लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शामली डीएम जसजीत कौर ने इस पूरे मामले पर संज्ञान ले लिया है.

डीएम ने फौरन कराई वैकल्पिक व्यवस्था
शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल का एक वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो संज्ञान में लेते हुए तत्काल सीएमएस द्वारा कैंपर रखवाकर अस्पताल में मरीजों के लिए पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगे सभी आरओ द्वारा अचानक काम नहीं करने की वजह से यह समस्या सामने आई है, जिसे सेवा प्रदात्ता एजेंसी की टैक्निकल टीम द्वारा ठीक करने की कोशिश की जा रही है. शीघ्र ही समस्या को दुरूस्त करा दिया जाएगा. मरीजों द्वारा अस्पताल में बदइंतजामी के आरोप पर डीएम ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल के स्टॉफ में भी इजाफा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज शाम से ही अस्पताल में पर्याप्त स्टॉफ पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details