उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में बवाल, BJP और RLD समर्थकों के बीच हाथापाई - राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी

विधानसभा में कथित तौर पर फर्जी वोटिंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद बीजेपी और आरएलडी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. रालोद प्रत्याशी की मौजूदगी में एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाने के बाद मामला बिगड़ गया. फर्जी वोट की शिकायत पर रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी शामली के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 86 पर पहुंचे थे.

etv bharat
BJP और RLD समर्थकों के बीच हाथापाई

By

Published : Feb 10, 2022, 9:13 PM IST

शामली: विधानसभा में कथित तौर पर फर्जी वोटिंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद बीजेपी और आरएलडी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. बीच बचाव के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई हुई. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों की भीड़ को तितर-बितर करते हुए मामले को शांत कराया. मारपीट के दौरान मौके पर रालोद प्रत्याशी भी मौजूद थे.

पहले चरण के विधानसभा चुनाव में शामली विधानसभा सीट पर बीजेपी और रालोद समर्थकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पर रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाने के बाद मामला बिगड़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई, जिसके बाद भारी फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा.

BJP और RLD समर्थकों के बीच हाथापाई
क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शामली विधानसभा सीट से रालोद के सिंबल पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला यहां पर भाजपा के वर्तमान विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को फर्जी वोट की शिकायत पर रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी शामली के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 86 पर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कुछ महिलाओं की वोटर पर्ची चेक करने की कोशिश की, तो बखेड़ा खड़ा हो गया. कहासुनी के चलते रालोद और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें रालोद प्रत्याशी भी नजर आए.

इसे भी पढ़ेंःफर्जी वोटिंग की अफवाह पर बवाल, पुलिस ने किशोरी को बेरहमी से पीटा

डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा

मारपीट की सूचना पर डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव पुलिस बल के साथ फौरन मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हल्का बल का इस्तेमाल करते हुए मतदान केंद्र और उसके आस-पास जमा भीड़ को तितर-बितर करते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरु कराई. इस मामले में एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे. पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों को मौके से हटाते हुए शांति व्यवस्था कायम की.

डीएम बोली-मतदान में नहीं हुआ व्यवधान

डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि शामली के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे थे, यहां पर दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच वाद-विवाद हो गया. डीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर फौरन मौके पर पहुंचकर विवाद को सुलझाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details