शामली: विधानसभा में कथित तौर पर फर्जी वोटिंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद बीजेपी और आरएलडी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. बीच बचाव के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई हुई. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों की भीड़ को तितर-बितर करते हुए मामले को शांत कराया. मारपीट के दौरान मौके पर रालोद प्रत्याशी भी मौजूद थे.
पहले चरण के विधानसभा चुनाव में शामली विधानसभा सीट पर बीजेपी और रालोद समर्थकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पर रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाने के बाद मामला बिगड़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई, जिसके बाद भारी फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा.
दरअसल, शामली विधानसभा सीट से रालोद के सिंबल पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला यहां पर भाजपा के वर्तमान विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को फर्जी वोट की शिकायत पर रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी शामली के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 86 पर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कुछ महिलाओं की वोटर पर्ची चेक करने की कोशिश की, तो बखेड़ा खड़ा हो गया. कहासुनी के चलते रालोद और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें रालोद प्रत्याशी भी नजर आए.
इसे भी पढ़ेंःफर्जी वोटिंग की अफवाह पर बवाल, पुलिस ने किशोरी को बेरहमी से पीटा
डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा