उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: प्रधान की हत्या के लिए आया था सुपारी किलर 'खूनी', पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - शामली पुलिस एनकाउंटर

यूपी के शामली में एक प्रधान की हत्या के लिए रेकी करने आए बदमाश कुणाल उर्फ खूनी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

शामली पुलिस ने सुपारी किलर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 13, 2019, 1:18 PM IST

शामली: जिले में एक प्रधान की हत्या के लिए रेकी करने आए सुपारी किलर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.

शामली पुलिस ने सुपारी किलर को किया गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चल रही थी.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को रूकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला.
  • पुलिस ने पीछा करते हुए संदिग्ध की घेराबंदी की तो आरोपी ने फिर गोली चला दी.
  • पुलिस ने जबावी फायरिंग तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया.
  • इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.


हत्या के लिए करने आया था रेकी

  • मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश कुणाल उर्फ खूनी जनपद के गांव गूजरान बलवा का रहने वाला है. पुलिस का दावा है कि वह सुपारी किलर है.
  • बदमाश ने शामली जिले के एक गांव के प्रधान की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी ली थी.
  • इसी सिलसिले में वह इलाके की रेकी करने आया था.
  • इसके खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं.

पुलिस टीम ने मुभठेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस व एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है. पूछताछ में बदमाश ने बताया कि आसपास के किसी गांव के प्रधान को मारने के लिए उसे 50 हजार की सुपारी मिली थी.
-अजय कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details