शामली: जिले में एक प्रधान की हत्या के लिए रेकी करने आए सुपारी किलर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
- झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चल रही थी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को रूकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला.
- पुलिस ने पीछा करते हुए संदिग्ध की घेराबंदी की तो आरोपी ने फिर गोली चला दी.
- पुलिस ने जबावी फायरिंग तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया.
- इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.