उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप - सिपाही ने की आत्महत्या

शामली जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का शव पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक घटना की वजह पारिवारिक विवाद होना पाया गया है. बॉडी को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
पुलिस लाइन में फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव.

By

Published : Jan 16, 2020, 2:08 AM IST

शामली: जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का शव पेड़ से लटके मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस लाइन में गश्त कर रहे चौकीदार ने अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी देते एसपी.
क्या है पूरा मामला
  • मेरठ जिले के रहने वाले हरेंद्र यादव शामली की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे.
  • बुधवार की रात करीब 10 बजे उनका शव पुलिस लाइन परिसर में ही एक पेड़ से लटका मिला.
  • चौकीदार ने इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मियों को दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
  • पुलिसकर्मी सिपाही को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • घटना की सूचना पर एसपी समेत सभी आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए.
  • पुलिस ने आत्महत्या की बात बताई है.

रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि 2011 बैच के आरक्षी हरेंद्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. पुलिसकर्मी तत्काल आरक्षी को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गए हैं. प्रथम दृष्टया घटना की वजह पारिवारिक विवाद होना पाया गया है. बॉडी को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.
-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details