शामली: जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का शव पेड़ से लटके मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस लाइन में गश्त कर रहे चौकीदार ने अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मेरठ जिले के रहने वाले हरेंद्र यादव शामली की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे.
- बुधवार की रात करीब 10 बजे उनका शव पुलिस लाइन परिसर में ही एक पेड़ से लटका मिला.
- चौकीदार ने इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मियों को दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- पुलिसकर्मी सिपाही को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- घटना की सूचना पर एसपी समेत सभी आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए.
- पुलिस ने आत्महत्या की बात बताई है.