शामली:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress's Bharat Jodo Yatra) प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत और शामली का भ्रमण कर देर शाम हरियाणा में प्रवेश कर गई. गुरुवार की सुबह शामली के एलम से करीब छह बजे यात्रा का शुभारंभ हुआ. यात्रा यहां से गांव असदपुर जिड़ाना रुकी, जहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने जाहिद हसन के परिवार के साथ मुलाकात की.
जाहिद हसन ने बताया कि राहुल गांधी ने परिवार के साथ 30 मिनट का समय गुजारा और कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को उन्होंने अपनी कुछ समस्याएं बताईं. राहुल गांधी के परिवार से पुराने संबंध हैं. दिल्ली में कई बार उनसे मुलाकात हुई थी, लेकिन गांव में राहुल गांधी पहली बार ही आए हैं. यहां से यात्रा ऊंचा गांव में पहुंची, जहां पर राहुल गांधी ने करीब पांच घंटे तक विश्राम किया. दोपहर करीब तीन बजकर 30 मिनट पर यात्रा फिर से शुरू हुई और करीब 4 बजे कैराना में पहुंची. हालांकि कैराना में बगैर रूके ही राहुल गांधी हरियाणा बार्डर की तरफ निकल गए. लेकिन कैराना में हजारों लोग की भीड़ राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए यात्रा के साथ-साथ चलती नजर आई. शाम करीब 5 बजे भारत जोड़ो यात्रा यूपी-हरियाणा बार्डर के पास स्थित गांव पंजीठ में अल्प विश्राम के लिए रुकी. इसके बाद शाम करीब 5 बजकर 35 मिनट पर भारत जोड़ो यात्रा यमुना ब्रिज को क्रास करते हुए हरियाणा राज्य की सीमा में प्रवेश कर गई.