शामली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 जनवरी को शामली जनपद के भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यहां पर सीएम थानाभवन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पर पहुंचेंगे. दरअसल, 8 जनवरी को कैबिनेट मंत्री के पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
क्या है पूरा मामला ?
आठ जनवरी को कैबिनेट मंत्री व थाना भवन से विधायक सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह का निधन हो गया था. वे 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. शामली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनके निधन के बाद से ही कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पर राजनेताओं, अधिकारियों और गणमान्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंच रहे हैं.
सीएम के दौरे को लेकर चुस्त है सुरक्षा व्यवस्था. डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन का पूरा अमला थाना भवन में व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है. शामली डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव समेत जोन स्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं बनवाने में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री का चौपर थाना भवन के बजाज शुगर मिल में उतरेगा, इसके लिए मौके पर हेलीपैड भी तैयार कर ली गई है. यहां से मुख्यमंत्री कार से कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचेंगे.
थानाभवन पहुंचा विशेष दस्ता
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद 6 विशेष प्रशिक्षित एनएसजी कमांडों के साथ 20 सुरक्षाकर्मियों का एक दस्ता एक दिन पूर्व देर रात ही थानाभवन पहुंच गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री के साथ भी विशेष अधिकारियों का एक समूह मौजूद रहेगा. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से होकर गुजरेगा, इसके लिए अधिकारियों के निर्देश पर नगर पंचायत थानाभवन द्वारा विशेष स्थानों पर दुकानें बंद कराने और संबंधित स्थलों पर बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है. मुख्यमंत्री की नजर अव्यवस्थाओं पर न पड़ें, इसके लिए सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त कराया जा रहा है.
ये हैं सीएम योगी के कार्यक्रम
14:25 बजे: हिण्डन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे सीएम.
14:30 बजे: राजकीय हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट से प्रस्थान.
14:50 बजे: थानाभवन हेलीपैड पर आगमन.
14:55 बजे: हेलीपैड से कैबिनेट मंत्री के घर प्रस्थान.
15:00 बजे: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के घर आगमन.
15:15 बजे: कैबिनेट मंत्री के घर से हेलीपैड के लिए प्रस्थान.
15:20 बजे: हेलीपैड थानाभवन पर आगमन.
15:25 बजे: हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान.