शामली: जिले के कांधला कस्बे में पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण विस्फोट की घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग मारे गए हैं. अभी तक भी पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. मशीनों की मदद से फैक्ट्री का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. इस दुखद घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदनाए प्रकट की है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
- उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
- मुख्यमंत्री ने घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं.
- उन्होंने जिला प्रशासन को घटना के कारणों की जांच के लिए भी निर्देशित किया है.