शामली: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली के थानाभवन में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां कैबिनेट मिनिस्टर और गन्ना मंत्री सुरेश राणा के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कैबिनेट मिनिस्टर के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के लोगों से बात कर उनका दुख साझा किया. परिवार को सांत्वना देने के बाद मुख्यमंत्री थानाभवन हेलीपैड से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए.
सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी रविवार को कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए शामली पहुंचे. यहां पर उन्होंने मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुरेश राणा और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी. कैबिनेट मिनिस्टर के पिता का कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था.
योगी को देख लगाए गए जय श्रीराम के नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गाड़ियों के काफिले से उतरकर कैबिनेट मिनिस्टर के घर जा रहे थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घरों की छतों और दीवारों से झांकते नजर आए. लोगों ने मुख्यमंत्री को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, हालांकि कई स्तरों का सुरक्षा घेरा होने के कारण कोई भी आम जन मानस मुख्यमंत्री के पास तक नहीं पहुंच पाया.
पुलिस ने भाजपाईयों को भी रोका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब कैबिनेट मिनिस्टर के घर पर मौजूद थे, तब भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी अंदर जाने की कोशिशें करते दिखाई दिए, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़े नेताओं को अंदर जाने नहीं दिया. इस पर कुछ लोगों ने ऐतराज भी जताया. उधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड से लेकर थानाभवन के मुख्य मार्ग और कैबिनेट मिनिस्टर के रिहाईशी इलाकों पर पुलिस का मजबूत सुरक्षा घेरा नजर आया. इस दौरान ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने दुकानें भी बंद करा दी. डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव स्वयं व्यवस्थाएं बनाने के लिए सुबह से ही थानाभवन में मौजूद रहे.