उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shamli News : CM योगी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - बाबा न्यादरदास की जयंती

यूपी के शामली में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के दौरे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 1:17 PM IST

शामली : जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जोन और मंडल स्तर के आलाधिकारी भी एक दिन पूर्व से ही डेरा डालकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने में जुटे हुए हैं. सीएम जिले के वीवी इंटर कॉलेज में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे, हालांकि इसके बाद वह नाथ संप्रदाय के एक मंदिर में जाकर धार्मिक अनुष्ठान में भी शामिल होंगे.

बाबा शेरनाथ ने दिया था निमंत्रण :दोपहर के समय शामली के वीवी इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम जिले के गांव खेड़ी बैरागी में नाथ संप्रदाय के बाबा न्यादरदास की 121वीं जयंती पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे में भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि नाथ संप्रदाय के बाबा शेरनाथ ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था. प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को खेड़ी बैरागी गांव में बाबा न्यादरदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.

दो स्थानों पर बनाए गए हैलीपेड :मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर शामली जिले में दो स्थानों पर हैलीपैड तैयार किया गया है. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर 1:15 बजे आरके पीजी कॉलेज में बने हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद वह दोपहर 1:20 बजे वीवी इंटर कॉलेज में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह दोबारा से दोपहर 2:10 बजे आरके पीजी कॉलेज में हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से उनका हैलीकाॅप्टर खेड़ी बैरागी गांव के लिए उड़ान भरेगा. दोपहर करीब तीन बजे खेड़ी बैरागी में बनाए गए हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे. इसके बाद उनका चौपर अमरोहा के लिए उड़ान भरेगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम में भरेंगे हुंकार, निकाय चुनाव के लिए शुरू होगा भाजपा का प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details