शामली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कानून को बंधक बनाकर जबरन मनमानी करना चाहेगा, तो सरकार यह नहीं होने देगी. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को भरपाई भी करनी पड़ेगी.
नहीं चलने देंगे मनमानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, जब वे 2014 और 2017 में शामली आए थे, तो लोग बेटियों के सुरक्षित नहीं होने की शिकायत करते थे. लोगों की शिकायत रहती थी कि, वह अपने त्योहारों को भी सही ढंग से मनाने के लिए स्वतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते इन सब परेशानियों से जनता को छुटकारा दिलाने का काम सरकार ने किया है.
शामली में सीएम योगी की जनसभा सीएम योगी ने अराजक तत्वों को दी चेतावनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विरोध प्रदर्शन के दौरान यदि कोई भी कानून को बंधक बनाकर जबरन मनमानी करेगा, तो सरकार ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि, आगजनी और तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को इसका खामियाजा भी खुद ही भुगतना होगा. सार्वजनिक संपत्ति जनता के टैक्स से बनती है, उसको नुकसान पहुंचाने की खुली छूट किसी की भी नहीं दी जाएगी.
अब व्यापारी नहीं, अपराधी करते हैं पलायन
सीएम योगी ने कहा कि, शामली के कैराना और कांधला से अपराधियों की धींगामुश्ती के चलते भारी संख्या में व्यापारियों ने पलायन किया था, लेकिन अब भाजपा के राज में यहां से व्यापारी नहीं, बल्कि अपराधी पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हम पुलिस को ऑटोमैटिक हथियारों और उपकरणों से लैस कर रहे हैं, ताकि तकनीक के सहारे अपराधियों पर सख्ती के साथ शिकंजा कसा जाए.
जनपद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के साथ अपराध कर भय पैदा करने वाले अपराधियों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार पुलिस में महिलाओं की पर्याप्त भर्ती कर रही है. जो शीघ्र ही अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंगी. उन्होंने कहा कि, अब यूपी की बेटियां चौराहों पर अपराधियों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाती हुई नजर आएंगी.
पुलिस में 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार ने प्रदेश में पारदर्शी तरीके से पुलिस की 1.37 लाख भर्तियों को पूरा किया है. प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत जगह प्रदेश की महिलाओं के लिए सुरक्षित की है. उन्होंने कहा कि, जो लोग महिलाओं के साथ अपराध करके भय का माहौल पैदा करते थें, अब महिलाएं ऐसे अपराधियों को दौड़ा-दौड़ा कर चौराहों पर पिटवाने का काम करेंगी.
सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश सरकार युवाओं की ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल कर उन्हें नौकरी देने का कार्य कर रही है. सरकार द्वारा प्राइवेट क्षेत्र में भी युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इससे बेरोजगारी की समस्या कम हो रही है. पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में अब जाति और क्षेत्र के नाम पर युवाओं के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है.
कमिश्नरी को दिया विश्वविद्यालय
सीएम योगी ने कहा कि, सरकार ने वेस्ट यूपी के युवाओं के लिए सहारनपुर में विश्वविद्यालय दिया है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार को जितनी जल्दी जमीन मिल जाएगी, उतनी ही जल्दी विश्व विद्यालय का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा.
सरकार के पास कहां से आ रहे पैसे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रदेश में यूपी सरकार लगातार विकास कार्य करा रही है. विकास कार्यों में पैसों की कोई परेशानी नही है, जबकि पूर्व की सरकारें पैसों की किल्लत का रोना रोया करती थी. उन्होंने कहा कि, धरती माता स्वयं पैसा निकाल के देती है. जो पैसा पहले भ्रष्टाचारी राजनेता और माफिया खा जाते थे, सरकारें हड़प जाती थी, वहीं पैसा हम निकाल-निकाल के विकास कार्यों में लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड से सीधे शामली पहुंचे CM योगी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम