शामली: जिले के कांधला क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पालने में झूल रहे एक मासूम बच्चे के गले में बंधा धागा उसके लिए फांसी का फंदा बन गया. मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में ग्रामीण शाहिद का एक साल का बच्चा पालने में लेटा हुआ था.
- परिजन बच्चे के पास मौजूद नहीं थे. इस दौरान बच्चे ने पालने से उठने की कोशिश की.
- नीचे उतरने की कोशिश में बच्चे के गले में बंधा नजर का धागा पालने में अटक गया.
- धागे से गले में फांसी लगने पर बच्चा अचेत हो गया.
- परिजन उसे लेकर सीएचसी कांधला पहुंचे.
- यहां डाक्टरों ने बच्चे को होश में लाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन सांस लौट नहीं सकी.