उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: गले में बंधा 'नजर का धागा' बन गया फांसी का फंदा, मासूम की मौत - नजर के धागे से मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में गले में बंधा नजर का धागा एक मासूम बच्चे के लिए मौत का फंदा बन गया. दरअसल झूले से नीचे उतरते वक्त बच्चे के गले का धागा झूले में अटक गया. इससे फांसी लगने के चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
मासूम की मौत.

By

Published : Feb 6, 2020, 10:11 PM IST

शामली: जिले के कांधला क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पालने में झूल रहे एक मासूम बच्चे के गले में बंधा धागा उसके लिए फांसी का फंदा बन गया. मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मासूम की मौत.
मासूम की मौत
  • कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में ग्रामीण शाहिद का एक साल का बच्चा पालने में लेटा हुआ था.
  • परिजन बच्चे के पास मौजूद नहीं थे. इस दौरान बच्चे ने पालने से उठने की कोशिश की.
  • नीचे उतरने की कोशिश में बच्चे के गले में बंधा नजर का धागा पालने में अटक गया.
  • धागे से गले में फांसी लगने पर बच्चा अचेत हो गया.
  • परिजन उसे लेकर सीएचसी कांधला पहुंचे.
  • यहां डाक्टरों ने बच्चे को होश में लाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन सांस लौट नहीं सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details