शामलीः कांधला क्षेत्र के गंगेरू गांव में निर्माणाधीन मकान के टायलेट टैंक से पांच वर्षीय बच्चे की लाश मिली. चिनाई का काम करने के लिए जब मजदूर टॉयलेट टैंक से पानी ले रहा था तब उसने अंदर बच्चे की लाश पड़ी हुई देखी. हैरत की बात है कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.
शामली: निर्माणाधीन मकान में बन रहे टॉयलेट टैंक से मिला बच्चे का शव - उत्तर प्रदेश समाचार
गंगेरू गांव में हो रहे निर्माणाधीन मकान के टॉयलेट टैंक से एक बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. हैरत की बात यह है कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार के लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं रही.
![शामली: निर्माणाधीन मकान में बन रहे टॉयलेट टैंक से मिला बच्चे का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3802850-380-3802850-1562775423851.jpg)
टायलेट टैंक में मृत पाया गया मासूम.
टायलेट टैंक से मिला बच्चे का शव.
बगैर कानूनी कार्रवाई के दफनायाः
- गंगेरू गांव में हो रहे निर्माणाधीन मकान के टॉयलेट टैंक से एक बच्चे का शव मिला.
- बच्चे के टैंक में गिरने की जानकारी परिवार को नहीं थी.
- सुबह काम करने आये मजदूर ने टैंक में शव को देखा.
- परिजन बच्चे को टैंक से निकालकर डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया.