शामलीः पलायन का दंश झेलने वाले कैराना में मुख्यमंत्री पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं भी समर्पित की जाएगी. चुनाव से ठीक पहले कैराना में मुख्यमंत्री की जनसभा ने वेस्ट यूपी के राजनैतिक हलकों में खलबली पैदा कर दी है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा समेत भाजपा नेताओं ने कैराना पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
दरअसल, जून 2016 में भाजपा सांसद बाबू हुकुम सिंह ने कैराना पलायन का मुद्दा उठाया था. कैराना से उठी हिंदुओं के पलायन की आंधी ने 2017 में यूपी में भाजपा के राजनैतिक सफर की शुरूआत की थी. सरकार बनने के बाद 2018 में सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई कैराना लोकसभा की सीट पर उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से कैराना में पीएसी कैंप बनाने का वायदे किया था, जिसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री शामली आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेःसुरेश राणा ने आजम खां पर दिया बयान, कहा- लोगों की शिकायत के बाद की गई कार्रवाई