उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: 'कायाकल्प योजना' की दौड़ में शामिल हुई CHC, विशेष टीम ने किया निरीक्षण - कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी को मिलेगा अवॉर्ड

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश सरकार की 'कायाकल्प योजना' में जगह बनाई है. बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक 'कायाकल्प योजना' के तहत अच्छी ग्रेडिंग हासिल करने पर सीएचसी को बतौर इनाम एक लाख की धनराशि दी जाएगी.

etv bharat
प्रदेश सरकार की योजना में सीएचसी को मिलेगा लाभ

By

Published : Jan 30, 2020, 2:55 AM IST

शामली:सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) शामली ने योगी सरकार की 'कायाकल्प योजना' में जगह बनाई है. स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम के अधिकारी सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. अधिकारियों के मुताबिक यदि निरीक्षण में सीएचसी 70 प्रतिशत स्कोर हासिल करती है तो उसे प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपये की धनराशि इनाम में मिलेगी.

प्रदेश सरकार की योजना में सीएचसी को मिलेगा लाभ.

डॉक्टरों को दिए गए दिशा-निर्देश
कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को मण्डल स्तर से डॉ. नीरज गौतम और डॉ. स्वाति अहलावत टीम के साथ जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी पहुंचीं. टीम ने सीएचसी पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ चिकित्सकों और स्टॉफ की सक्रियता का जायजा भी लिया. ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी की सफाई व्यवस्था की पड़ताल करने के बाद खामियों को दुरुस्त करने के लिए प्रभारी चिकित्सक और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

क्या है 'कायाकल्प योजना'
योगी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूबे के समस्त सरकारी अस्पतालों को साफ-सफाई और नशा मुक्ति स्थल बनाने के लिए बाकायदा एक 'कायाकल्प अवार्ड स्कीम' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सफलता हासिल करने वाले अस्पताल प्रबंधन को इनाम मिलने का प्रावधान है.

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने कायाकल्प कार्यक्रम चलाया है. इसी के तहत सीएचसी का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान यदि सीएचसी 70 प्रतिशत अंक हासिल करती है तो फिर यह स्टेट राउंड की दौड़ में शामिल हो जाएगी. यदि सफलता हासिल होती है तो सरकार की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
-डॉ. नीरज गौतम, निरीक्षण अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details