शामली:सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) शामली ने योगी सरकार की 'कायाकल्प योजना' में जगह बनाई है. स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम के अधिकारी सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. अधिकारियों के मुताबिक यदि निरीक्षण में सीएचसी 70 प्रतिशत स्कोर हासिल करती है तो उसे प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपये की धनराशि इनाम में मिलेगी.
डॉक्टरों को दिए गए दिशा-निर्देश
कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को मण्डल स्तर से डॉ. नीरज गौतम और डॉ. स्वाति अहलावत टीम के साथ जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी पहुंचीं. टीम ने सीएचसी पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ चिकित्सकों और स्टॉफ की सक्रियता का जायजा भी लिया. ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी की सफाई व्यवस्था की पड़ताल करने के बाद खामियों को दुरुस्त करने के लिए प्रभारी चिकित्सक और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.