शामली: प्रयागराज में हाल ही में हुए एनकाउंटर पर शामली में बोलते हुए टिकैत ने कहा कि हम एनकाउंटर के खिलाफ है. कोई कथित अपराधी दोषी है या नहीं, यह अदालतें तय करती है और उसके अनुसार ही सजा दी जाती है. उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ कर लोगों को गलत फंसाने के मामले भी सामने आते रहते हैं, जोकि एक चिंतनीय विषय है.
प्रयागराज एनकाउंटर पर नरेश टिकैत बोले- फर्जी मुठभेड़ कर वाहवाही बटोरती है यूपी पुलिस
यूपी के शामली में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि "भले ही किसी के खिलाफ कोई मामला हो जो 25 साल पुराना है, पुलिस बस उस पर इनाम रखती है, उसे उठाती है और फर्जी मुठभेड़ में गोली मार देती है, जबकि पुलिस कोलोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. यह काम कोर्ट का है."
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को शामली के लिसाढ़ और सिंभालका गांव में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने वर्ष 1984 में शामली में हुए किसान आंदोलन में शहीद हुए दो किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सिंभालका गांव में उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी वार्ता की और प्रयागराज में हाल ही में हुए एनकाउंटर पर भी अपनी बात रखी. टिकैत ने कहा कि यूपी के सभी थानों की पुलिस इस सरकार में हड़कायी हो गई है. किसी को भी उठाती है और गोली मार देती है. यहां तक कि पुराने में मुकदमों में भी ईनाम रखकर एनकाउंटर कर दिया जाता है, ऐसे में लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है, जो सही नही ठहराया जा सकता. टिकैत ने कहा कि हम एनकाउंटर के खिलाफ है. सरकार को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और आईएएस अधिकारियों आदि की समितियां बनानी चाहिए, ताकि लोगों पर दर्ज किए जाने वाले फर्जी मामलों की जांच हो सके.
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
नरेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली सरकारें किसानों की बात सुनती थी, लेकिन अब इस शासन में किसानों को परेशान किया जा रहा है और किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है. सरकार को चाहिए कि किसानों की शिकायतों और सम्मान पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि हम रघुवंशी हैं, रघुकुल के हैं और असली हिंदू हैं, लेकिन भारत में धर्म की जगह निष्पक्ष राजनीति की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-Umesh Pal Murder Case : सदाकत खान की भाजपा व सपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पूछा यह सवाल