उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश - शामली समाचार

यूपी के शामली जिले में तीसरी बार धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है. इस बार जिले के कांधला थाना क्षेत्र के एक मंदिर में तोड़फोड़ के जरिए माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई, हालांकि जनता ने इस बार भी सूझबूझ का परिचय देते हुए शांति कायम रखी.

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़
धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़

By

Published : Jul 20, 2020, 7:05 PM IST

शामली:कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर में एक धार्मिक स्थल पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
सोमवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर के एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई. ग्रामीणों से मिली सूचना पर फौरन थानाध्यक्ष कांधला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. वारदात के बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया, इसके चलते तोड़फोड़ के जरिए माहौल गर्माने की साजिश रखने वाले मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह भी टीम के साथ जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गए.

हिरासत में लिया गया संदिग्ध
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों का सुराग तलाशने के लिए धार्मिक स्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है, जिसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. मंदिर समिति के सदस्य ब्रजपाल की तहरीर पर कांधला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए सीओ और कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की है.

तीसरी बार सामने आई वारदात
गढ़ीरामकौर से पहले कोरोना काल के बीच जिले में पहले भी दो बार धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की वारदात हो चुकी है. इससे पहले 14 मई को बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेडी बैरागी के एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी. इसके अलावा 12 मई को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव ताना धार्मिक स्थल पर भी तोड़फोड़ हुई थी. पुलिस पूर्व में हुई दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

कांधला थाना क्षेत्र में वारदात की सूचना प्राप्त हुई थी. बताया गया कि ग्राम गढ़ी रामकौर में नहर के पास एक धार्मिक स्थल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की गई है. सूचना पर पहुंची कांधला पुलिस ने मौके से संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
— प्रदीप सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details