उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोटरों को लुभाने के लिए चेयरमैन प्रत्याशी ने बंटवाए जिंदा मुर्गे, लोगों में मची होड़, देखें VIDEO - आगामी निकाय चुनाव

शामली में आगामी निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के एक दावेदार ने एक ट्रक जिंदा मुर्गा बंटवाए हैं. चुनाव से पहले मुर्गा वितरण के बाद उठे वोटरों को लुभाने के सवालों के बीच सफाई भी दी गई है.

चेयरमैन प्रत्याशी ने बंटवाए एक ट्रक मुर्गा
चेयरमैन प्रत्याशी ने बंटवाए एक ट्रक मुर्गा

By

Published : Nov 15, 2022, 11:01 PM IST

शामली: जिले के कांधला से आगामी दिनों में होने जा रहे निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हाजी इस्लाम की एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल वीडियो में चेयरमैन प्रत्याशी द्वारा सीधे ट्रक से जनता को मुर्गा बंटवाते नजर आए. मुर्गा हासिल करने के लिए लोग लंबी- लंबी कतारें भी लगाते दिखाई दिए. हालांकि चेयरमैन प्रत्याशी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें जनता ने पूर्व में चेयरमैन बनाकर जो कर्ज चढ़ाया था. वे उसे उतारने की कोशिश कर रहे हैं.

वोटरों को चेयरमैन प्रत्याशी ने बंटवाए एक ट्रक मुर्गा.

दरअसल, जिले के कस्बा कांधला निवासी हाजी इस्लाम वर्ष 2012 से 2017 तक कांधला नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं. वें आगामी निकाय चुनाव के लिए भी तैयारी करते नजर आ रहे हैं. इसी के चलते मंगलवार को उनके द्वारा एक ट्रक मुर्गा मंगवाकर कांधला में लोगों को बांटा गया. लोग मुर्गा हासिल करने के लिए लाइन लगाते नजर आए. करीब एक घंटे तक कतार लगवाकर मुर्गे का वितरण किया गया और जो लोग बगैर मुर्गे के रह गए, उन्हें दूसरे राउंड में मुर्गा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया. कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. मुर्गा मिलने के बाद लोग खुशी से चहकते हुए दिखाई दिए. कुछ लोगों ने यह भी कह दिया कि नेता चुने जाने के बाद कोई कुछ नहीं करता और यें जनाब तो पहले ही मुर्गा बंटवा रहे हैं.

उधर, ट्रक भरकर मुर्गा बंटवाने के बाद जब चेयरमैन प्रत्याशी हाजी इस्लाम से वार्तालाप की गई, तो उन्होंने बताया कि वें सिर्फ जनता का कर्ज उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर्ज उतारना इतना आसान नहीं है, इसी के चलते उनके द्वारा मुर्गा बंटवाया गया है. वोटरों को रिझाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, अभी आने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. जनता को मुर्गा सिर्फ पुराना कर्ज उतारने के लिए बांटा जा रहा है. गौरतलब है कि कांधला के पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम पूर्व में भी अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें:मीट फैक्ट्री में अफसरों की छापेमारी में मिली खामियां, भरे गए नमूने

ABOUT THE AUTHOR

...view details