शामली:जिले के कैराना में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भारी संख्या में मस्जिद में जमा हुए करीब 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मुकदमे में छह लोगों को नामजद भी किया गया है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लापरवाही बरत रहे हैं. इसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा एक बार फिर मण्डराने लगा है. शामली जिले के कैराना कस्बे में भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर मस्जिद में नमाज पढ़ रहे करीब 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
कैराना कोतवाली पुलिस ने मस्जिद में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमाती कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक यह मामला 16 अक्टूबर का है. जुमे के दिन कैराना की किला गेट चौकी क्षेत्र की चांदवाली मस्जिद में नमाज अदा की गई थी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए करीब 250 लोगों की भीड़ जमा हुई थी. पुलिस के मुताबिक भीड़ जुटाने वाले लोगों को कोरोना महामारी का हवाला देते हुए ऐसा करने से रोका भी गया था, लेकिन इसके बावजूद भी वें नही माने.