उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'भरी कोर्ट में गोली मारेंगे' गाने वाले कलाकार और 40 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज - अंकित बालियान का गाड़ी स्टंट करने का वीडियो

शामली पुलिस ने हरियाणवी कलाकार अंकित बालियान और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

कलाकार अंकित बालियान और 40 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
कलाकार अंकित बालियान और 40 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 27, 2023, 9:54 PM IST

कलाकार अंकित बालियान और 40 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

शामली:'भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान' गाने से सुर्खियों में आए हरियाणवी कलाकार अंकित बालियान को यूपी के शामली में स्टंटबाजी कर रहे अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकालना भारी पड़ गया. पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में बालियान समेत 40 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला:दरअसल, हरियाणा के कलाकार अंकित बालियान ने बुधवार की शाम को शामली जिला मुख्यालय की सड़कों पर गाडियों और बाइकों के काफिले के साथ समर्थकों की भीड़ के बीच रोड शो निकाला था. इस दौरान उनके समर्थक गाडियों के साथ स्टंटबाजी भी करते नजर आ रहे थे. हालांकि, उस दौरान जिला मुख्यालय की सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रोड शो को रोकने और हुडदंग मचाने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन जब हुडदंगियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो अधिकारियो ने मामले का संज्ञान लिया.

धारा 144 के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज:एएसपी शामली ओपी सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर हरियाणवी कलाकार अंकित बालियान जो मूल रूप से जिले के ही रहने वाले हैं, उनके द्वारा अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला. जिसके चलते जनसामान्य को असुविधा भी हुई. उन्होंने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के आदेश के अनुक्रम में आठ अगस्त 2023 तक धारा 144 लागू है, जिसका उल्लंघन मिलने पर अंकित बालियान और उनके समर्थकों के खिलाफ शामली कोतवाली में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कूड़ा गाड़ी पर स्टंट कर बन रहा था शक्तिमान, बिगड़ा बैलेंस, लगी चोट

यह भी पढ़ें: ट्रेन के सामने स्टंट करने की कोशिश, गाड़ी के उड़े परखच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details