शामली:प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा कांधला कस्बे में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए लोगों के घर पहुंचे. परिवारजनों का दुख बांटते हुए उन्होंने पीड़ितों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. कैबिनेट मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
- 31 जनवरी को कांधला कस्बे में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भयंकर विस्फोट हो गया था.
- इस विस्फोट में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
- जिला स्तर पर पीड़ितों को पांच लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी मृतकों के घर परिवार के लोगों का दुख बांटने पहुंचे.
- मंत्री सुरेश राणा ने पीड़ितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया.
- कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
- एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह भी कैबिनेट मंत्री के साथ मौके पर मौजूद रहे.