शामली:उत्तर प्रदेश के शामली में हुई चौहरे हत्याकांड के परिजनों से शुक्रवार को कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा मिले. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए ढांढ़स बंधाया. मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.विगत दिनोंजिले मेंभजन गायक पंडित अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटी और मासूम बेटे की हत्या कर दी गई थी.
परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे मंत्री
- कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा शनिवार को पंजाबी कॉलोनी स्थित पाठक भवन पर पहुंचे.
- मंत्री सुरेश राणा ने हत्याकांड में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
- मंत्री के साथ जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसपी विनीत जायसवाल भी मौजूद रहे.
- मंत्री ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी.
- मंत्री ने कहा कि केस की हर छिपी हुई कड़ियों से पर्दा उठाकर परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.