उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shamli Crime News: दबंगों ने चुनावी रंजिश में भाई-बहन को मारी गोली, दोनों हायर सेंटर रेफर - Bullies shot brother in Shamli

शामली में पुरानी रंजिश में विवाद के बाद दबंगों ने भाई बहन को घर में घुसकर गोली मार दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया है. यहां पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है.

एएसपी ओपी सिंह
एएसपी ओपी सिंह

By

Published : Mar 25, 2023, 9:58 PM IST

एएसपी ओपी सिंह गोली मारने को लेकर यह बताया.

शामली:कैराना कोतवाली क्षेत्र के भूरा गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी चुनावी रंजिश चली आ रही है. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर भाई-बहन को गोली मार दी. इस गोलीबारी में एक युवक और उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा निवासी संजय और पंकज पक्ष के बीच पुरानी चुनावी रंजिश चली आ रही है. इसी को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के संजय के घर में घुसकर चलानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में संजय का पुत्र श्यामलाल (28) और उसकी चचेरी बहन अनुष्का (13) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले.

गोली चलने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में भर्ती कराया गया. गोली लगने से घायल श्यामलाल ने बताया कि एक विशेष दल को वोट नहीं देने पर उन्हें डराया और धमकाया जाता है. इसके साथ ही रेलवे में उसके चयन के बाद से पड़ोसी उसपर और रंजिश रख रहे हैं. इसी पुरानी रंजिश को लेकर उनपर हमला किया गया है. वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों ही घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.


एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के पूर्वज एक ही परिवार से थे. उनके घर में दीवार को लेकर विवाद की बात सामने आई है. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से 3 लोगों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- Murder in Lakhimpur Kheri: जमीन के लिए पत्नी और बेटों के साथ मिलकर सगे भाई को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details