शामली:थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के जलालपुर गांव में जागरण देखने के लिए जा रहे बीएसएफ जवान के बेटे की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं.
जलालपुर गांव के प्रवीण शर्मा बीएसएफ में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात BSF जवान का 21 साल का बेटा अनमोल शर्मा गांव में हो रहे मां भगवती जागरण देखने के लिए घर से निकला था. आरोप है कि इसी बीच गांव के ही आर्यन नाम के युवक ने साथियों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोकते हुए सीने से सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में खलबली मच गई. मौके पर पहुंचे चचेरे भाई गोल्डी अनमोल को लेकर शामली सीएचसी पहुंचा. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.