उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: मौत का राज जानने के लिए कब्र से निकाला गया महिला का शव - यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक विवाहित की कब्र खोदकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दरअसल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शव को कब्र से निकालते लोग.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:54 AM IST

शामली:संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत कारण जानने के लिए अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतका की मां ने दामाद पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस मौत के असल कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

कब्र से निकाला गया महिला का शव.

जानें पूरा मामला-

  • मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर का है.
  • 23 जुलाई को असलम की पत्नी नजराना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
  • ससुरालवालों ने गुपचुप तरीके से शव को दफना दिया था.
  • गुरूवार को मृतका की मां ने दामाद पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
  • मृतका की मां ने डीएम शामली अखिलेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बेटी का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी.
  • डीएम की अनुमति के बाद शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खुदवाया गया.
  • इसके बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

मां ने बताया चौंकाने वाला कारण-
शादी के बाद मेरी बेटी नजराना आधुनिक तौर-तरीकों से रहना चाहती थी. उसकी इच्छा थी कि वह फैशन के कपड़े पहने और आजाद तरीके से अपनी जिंदगी जिए, लेकिन पति असलम उसे समाज और लोकलाज का हवाला देकर प्रताड़ित कर रहा था. इसी के चलते नजराना ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

नजराना पत्नी असलम की 23 तारीख को मौत हो गई थी. शव को दफना दिया गया था. मां-बाप ने आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुपालन में शव को कब्र से निकलवाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
- कोमेंद्र गुप्ता, तहसीलदार शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details