शामलीः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शामली नगर पालिका पहुंचे . यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसानों के हित के लिए संगठन को मजबूत करें, दरार न पड़ने दें. साथ में उन्होंने किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया.
शामली: भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शामली नगर पालिका पहुंचे. यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसानों के हित के लिये संगठन मजबूत करने का आह्वान किया.
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष शामली पहुंचे
बीजेपी को घेरते नजर आए टिकैत-
- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी करार दिया.
- नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही है.
- बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं, किसान इतने बढ़े दाम कैसे दे पाएगा.
- टिकैत ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है, लेकिन वहां पर 10 हार्स पावर पर मात्र ढाई सौ रूपए का बिल आता है.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया.