उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: ड्यूटी के बाद सड़क पर आए बैंक कर्मचारी, किया प्रदर्शन - employees warned

यूपी के शामली में गुरुवार को ड्यूटी के बाद सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लंबित मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

etv bharat
ड्यूटी के बाद सड़क पर आए बैंक कर्मचारी

By

Published : Feb 7, 2020, 4:56 AM IST

शामली: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी गुरुवार को ड्यूटी के बाद जिला मुख्यालय पर जमा हुए. बैंक कर्मचारियों ने सड़क पर निकलकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. कर्मचारियों ने यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया.

ड्यूटी के बाद सड़क पर आए बैंक कर्मचारी.
क्या है पूरा मामला?
  • यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर गुरुवार शाम बैंककर्मी ड्यूटी के बाद जिला मुख्यालय पर जमा हुए.
  • कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रहेगा.
  • कर्मचारियों ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.

क्यों प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारी?
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा ऋणों की वसूली के लिए कड़े नियम न बनाने के कारण और नॉन परफार्मिंग ऋणों के लिए प्रावधान करने के चलते बैंक हानि से गुजर रहे हैं. इसके अलावा वे नवम्बर 2017 से देय वेतन वृद्धि समझौता शीघ्र लागू करने, नई पेंशन नीति की खिलाफत, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने और बैंकों में काम के घंटे भी निश्चित करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शामली: गले में बंधा 'नजर का धागा' बन गया फांसी का फंदा, मासूम की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details